Home स्वास्थ कहीं भी मिल जाए यह फल तो झट से तोड़ कर रख...

कहीं भी मिल जाए यह फल तो झट से तोड़ कर रख लें, बड़े किस्मत वालों को ही मिलता है यह फल

69
0

हमारे घरों के आसपास अनेक प्रकार के ऐसे पेड़ पौधे होते हैं जिनके बारे में हमें सही से जानकारी पता नहीं होती है ।और हम उनको खरपतवार समझ कर अनदेखा कर देते हैं लेकिन इनमें से कई पादप ऐसे होते हैं जो औषधिय गुणों से भरपूर होते हैं । आज हम बात कर रहे हैं रसभरी की । रसभरी एक ऐसा फल होता है जो जंगली घास के बीच अपने आप ही उग जाता है । रसभरी फल हमारी सेहत के लिए बहुत ही लाभदायक होता है तथा यह खाने में भी स्वादिष्ट होता है । यह फल औषधीय गुणों से भरपूर होता है । आइए जानते हैं रसभरी के चमत्कारी फायदे –

1. रसभरी डायबिटीज से जूझ रहे लोगों के लिए भी फायदेमंद होता है। इसके लिए रसभरी को 2 कप पानी में तब तक उबालें जब तक रसभरी गल कर एक कप हो जाए फिर इसका खाली पेट प्रतिदिन सेवन करे ,यह डायबिटीज से छूटकारा दिलाता है।