Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : मंजूरी मिलने के बाद नई तीसरी लाइन पर दौड़ेगी ट्रेनें

छत्तीसगढ़ : मंजूरी मिलने के बाद नई तीसरी लाइन पर दौड़ेगी ट्रेनें

28
0

चांपा-रायगढ़ रेलखंड के खरसिया-भूपदेवपर स्टेशन के बीच लगभग 18 किमी व भूपदेवपुर-राबर्टसन के बीच लगभग नौ किमी नवनिर्मित तीसरी लाइन को मुख्य लाइन से जोड़ने एवं इस अंचल की औद्योगिक साइडिंग की कनेक्टिविटी सहित सभी विभाग के रेल आधुनिकीकरण कार्य करने इंटरलॉकिंग का कार्य चल रहा है।

27 सितंबर को यह पूरा हो जाएगा। 29 सितंबर इसकी जांच करने के लिए कोलकाता से रेलवे संरक्षा कमिश्नर आएंगे। निरीक्षण के दौरान लाइन की स्थिति परिचालन योग्य रही तो मंजूरी दे देंगे।

उनकी स्वीकृति के बाद इस लाइन में ट्रेनें दौड़ने लगेंगी। वर्तमान में चल रहे वर्क के दौरान परिचालन, विद्युत, सिग्नल एवं दूरसंचार, इंजीनियरिंग विभाग के अधिकारी व तकनीकी कर्मचारी बड़ी संख्या में दिन रात कार्य को पूरा करने में जुटे हैं। अत्याधुनिक मशीनों का उपयोग भी किया जा रहा है।