Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी’ दिल्ली के राजपथ पर बनेगी आकर्षण का केंद्र,...

छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी’ दिल्ली के राजपथ पर बनेगी आकर्षण का केंद्र, गांधी जयंती के अवसर पर प्रस्तुति देने जाएंगे प्रदेश के कलाकार

14
0

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का ड्रीम प्रोजेक्ट नरवा गरुवा घुरुवा बारी अब दिल्ली के राजपथ पर आकर्षण का केंद्र बनेगी। प्रदेश के कलाकारों की टोली दो अक्टूबर को गांधी जयंती के दिन इस थीम पर आकर्षक प्रस्तुति देने दिल्ली जाएगी। यह टीम पांच दिनों तक दिल्ली में रहकर प्रदेश की ग्राम्य संस्कृति को अपनी भावपूर्ण प्रस्तुति के जरिए देश दुनिया तक पहुंचाने का काम करेगी।

दरअसल छत्तीसगढ़के चार चिन्हारी ,नरवा, गरुवा घुरुवा बारी की महता को देश की राजधानी तक पहुंचाने संस्कतिविभाग की 20 सदस्यीयलोक कलाकारों कीटोलीदिल्लीभेज रहा है। इन कलाकारों को 2 अक्टूबर से लेकर 5 दिनों तक दिल्ली में इस थीम पर प्रस्तुति देने का अवसर दिया गया है। इन कलाकारों के ठहरने से लेकर आने जाने तक का खर्च विभाग वहन करेगा। संस्कृति विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राजपथ पर प्रदेश के लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति के माध्यम से जलसंरक्षण, जैविक खैती,पशुपालन को बढ़ावा देने का संदेश देंगे।