Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें नेताजी एक रात में पी गए मिनरल वाटर की पूरी पेटी, पढ़ें...

नेताजी एक रात में पी गए मिनरल वाटर की पूरी पेटी, पढ़ें पूरा मामला

25
0

सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरे भाजपा सरकार के एक बड़े नेता रात में मिनरल वाटर की पूरी पेटी पी गए। इसका बिल जब एसडीएम कार्यालय पालमपुर में भुगतान के लिए पहुंचा तो अधिकारियों को खटक गया। अब इस बिल को दोबारा वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया गया है। बीते दिनों एक नेता सरकारी कार्यक्रम के लिए पालमपुर पहुंचे। वे शाम को सरकारी रेस्ट हाउस में ठहरने के बाद सुबह चले गए। लेकिन उनके नाम पर कटा एक रात का मिनरल वाटर पेटी का बिल खटक रहा है।

हालांकि, बिल में नेता के साथ कई लोगों का डिनर और ब्रेकफास्ट भी दिखाया गया है। पालमपुर के रेस्ट हाउसों में तकरीबन अंदर रसोई से खाना और पानी दिया जाता है। पुख्ता सूत्रों की मानें तो विभाग की ओर से एसडीएम दफ्तर भेजे गए इस बिल को वापस विभाग के अधिकारियों ने वेरिफिकेशन के लिए भेज दिया है। लिहाजा, बिल को लेकर एसडीएम कार्यालय ने भी चुप्पी साध ली है।