Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें लोग बार-बार जा रहे थे ट्रेन के टॉयलेट में, राज खुला तो...

लोग बार-बार जा रहे थे ट्रेन के टॉयलेट में, राज खुला तो यात्रियों के साथ-साथ पुलिस भी रह गई दंग

76
0

 रात को दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में चौंका देने वाला मामला सामने आया है। सफर के दौरान कई यात्री बार-बार ट्रेन के टॉयलेट की तरफ जा रहे थे। अन्य यात्रियों ने पहले तो इसे गंभीरता से नहीं लिया, मगर फिर जब पूरा राज खुला तो यात्रियों के साथ-साथ खुद पुलिस भी चौंक गई।

दरअसल, दिल्ली-अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में शराब तस्करी पकड़ी गई है। तस्करी कर रहा था। ​इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने ट्रेन से हरियाणा निर्मित शराब की 60 बोतलें जब्त की हैं, जो ट्रेन के टॉयलेट में छुपाकर गुजरात ले जाई जा रही थी। ट्रेन अहमदाबाद जा रही थी। गुजरात में शराब बंदी के कारण तस्कर अब नए-नए तरीकों से शराब तस्करी करने लगे हैं।

आबू रोड रेलवे पुलिस उप निरीक्षक दिलीप ने बताया कि आबू रोड रेलवे स्टेशन पर खड़ी दिल्ली अहमदाबाद आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन के पास से गुजरे तो ट्रेन के S10 कोच से शराब की गंध आई। इस पर ट्रेन में किसी यात्री के शराब सेवन की आशंका को देखते में डिब्बे में तलाशी ली तब टॉयलेट में पानी की टंकी व छत पर शराब की 60 बोतलें छुपाई हुई मिली, जिन्हें जब्त कर लिया है।

आबू रोड रेलवे पुलिस उप निरीक्षक दिलीप ने बताया कि ट्रेन के जरिए शराब की तस्करी करने वाले का पता नहीं चल पाया है, मगर कई यात्रियों ने बताया कि डिब्बे में सवार कुछ लोग बार-बार टॉयलेट की ओर जा रहे थे। फिर तलाशी के दौरान वो लोग नहीं मिले। संभवतया वे ही शराब गुजरात ले जा रहे थे और रास्ते में टॉयलेट में जाकर शराब का सेवन भी कर रहे थे।