Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 61 साल के बुजुर्ग को MRI मशीन में डालकर भूले टेक्नीशियन! सांसे...

61 साल के बुजुर्ग को MRI मशीन में डालकर भूले टेक्नीशियन! सांसे टूटने लगी तो खुद ही बेल्ट तोड़कर बाहर निकले

37
0

 पंचकुला नागरिक अस्पताल में लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है. यहाँ के MRI व सिटी स्कैन सेंटर में जाँच करवाने पहुंचे एक 61 साल के बुजुर्ग राममेहर की जान पर ही बन आई. अगर वे अपनी सूजबुझ से काम नहीं लेते, तो आज वे सिर्फ यादों में ही जिन्दा रहते! हम ये इसलिए कह रहे हैं क्योंकि राममेहर ने सेंटर के टेक्नीशियन स्टाफ पर आरोप लगाया है कि वे उन्हें MRI मशीन में डाल कर भूल गए थे. काफी देर तक बाहर नहीं निकाले जाने पर, उनकी सांसे टूटने लगी थी. ऐसे में उन्होंने अपने उपर बंधी बेल्ट को बड़ी मशक्कत के बाद तोड़ा और मशीन के बाहर आने में सफल हुए. वहीं दूसरी तरफ संबंधित अस्पताल प्रशासन मामले से अपना पल्ला झाड़ रहा है.

अब पंचकूला सेक्टर-6 के सामान्य अस्पताल में हुए इस मामले ने तूल पकड़ लिया है और बुजुर्ग के परिवार द्वारा कथित टेक्नीशियन स्टाफ पर कार्रवाई की मांग की जा रही है.

पीड़ित ने स्वास्थ्य मंत्री से की शिकायत
पीड़ित द्वारा इस मामले की शिकायत हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से की है. इसके अलावा बुजुर्ग ने अपने साथ हुई इस लापरवाही की शिकायत डीजी (हेल्थ) डॉ. सूरजभान कंबोज (सेक्टर-5 स्थित थाने) में भी की है. अपनी दोनों ही शिकायतों में पीड़ित ने साफ तौर पर कहा है कि, यदि वह और 30 सेकंड बाहर नहीं आते तो उनकी मौत हो जाती.

सेंटर इचांर्ज ने किया अपने स्टाफ का बचाव
उक्त मामले पर दामन साफ करने में लगे MRI सेंटर के इंचार्ज ने बताया कि, इस पूरे मामले में टेक्नीशियन की कोई गलती नहीं है. उनके मुताबिक टेक्नीशियन ने ही पेशेंट को बाहर निकालने में मदद की है. सेंटर इंचार्च का कहना है कि बुजुर्ग का 20 मिनट का स्कैन होना था. टेक्नीशियन को अंतिम 3 मिनट का सीक्वेंस लेना था. आखिरी के मात्र 2 मिनट ही बचे थे. लेकिन पेशेंट को अचानक घबराहट होने लगी और वे हिलते हुए आधे बाहर आ गए. यह देख टेक्नीशियन ने तुरंत बुजुर्ग पेशेंट को मशीन से बाहर निकाला.