Home समाचार आईआईटी कानपुर की मेस में तले गए केकड़े, अब छात्रों के अलावा...

आईआईटी कानपुर की मेस में तले गए केकड़े, अब छात्रों के अलावा अन्य कर्मी मांग रहे माफी

21
0

कानपुर आईआईटी परिसर के एक छात्रावास की मेस में कुछ छात्रों के लिए केकड़े तलकर बनाए गए। केकड़े तलने की दुर्गंध छात्रावास तक पहुंची तो वहां रहने वाले छात्र परेशान हो गए। जब उन्हें पता चला कि मेस में केकड़ा तलकर बनाया गया है तो उनका मन खराब हो गया है। छात्रों की शिकायत पर जब जांच की गई तो चौंकाने वाली बात सामने आई है। अब छात्रों के अलावा अन्य कर्मी भी मांफी मांग रहे हैं। इस मामले में फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

आईआईटी में कई छात्रावास बने हैं और उनकी मेस भी हैं। यहां छात्रावास में रहने वाले छात्र देश के विभिन्न राज्यों और शहरों से आते हैं। इनमें कुछ छात्र वेजीटेरियन और कुछ नॉन वेजीटेरियन भी हैं। बीते दिनों कैंपस के छात्रावास हॉल नंबर-8 की मेस में कुछ छात्रों ने केकड़े तलकर बनाए गए थे।