Home छत्तीसगढ़ श्रीमती भेंडि़या – राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रदेश का नाम रोशन...

श्रीमती भेंडि़या – राष्ट्रीय-अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल में प्रदेश का नाम रोशन करें विद्यार्थी…

24
0

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंडि़या ने कहा कि खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का नाम रोशन करें। मंत्री श्रीमती भेंडिया आज यहां सरदार वल्लभ भाई पटेल मैदान में आयेाजित चार दिवसीय उन्नीसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के समापन समारोह को मुख्य अतिथि की आसंदी से सम्बोधित कर रही थीं। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर अपनी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। 

    मंत्री श्रीमती भेंडि़या ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि हार जीत खेल का हिस्सा है। हारने वाले खिलाडि़यों को निराश नहीं होना चाहिए। कड़ी मेहनत और लगन से निश्चित ही सफलता मिलती है। उन्होंने कहा कि खेल के साथ पढ़ाई भी जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

    कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने कहा कि खेलों में कड़ी मेहनत और उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने कैरियर का निर्माण कर सकते हैं। उन्होंने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को अपनी शुभकामनाएॅ दी। समारोह में बताया गया कि उन्नीसवीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में प्रदेश भर के बारह जोन क्रमशः दुर्ग, बस्तर, रायपुर, बिलासपुर, जांजगीर-चाम्पा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरिया, कोण्डागॉव, राजनांदगांव, सरगुजा के प्रतिभागी छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में पांच खेल टेनिस बाल क्रिकेट, रस्साकसी, थाई बाक्सिंग, म्युथाई और नेटबाल में भाग लेकर प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 

कार्यक्रम में प्रदेश भर से आए स्कूली खिलाडि़यों ने मार्च पास्ट के द्वारा मुख्यअतिथि को सलामी दी। स्कूली छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद दल्लीराजहरा के अध्यक्ष श्री काशीराम निषाद सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।