Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें OMG : हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने को लेकर बस चालक का...

OMG : हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने को लेकर बस चालक का कटा चालान

21
0

 अभी तक आपने बाइक चलाते समय हेलमेट नहीं पहनने पर चालान होते हुए ही देखे होंगे, कभी भी बस चालक के हेलमेट नहीं पहनने पर चालान होते हुए नहीं देखा होगा।

नोएड में इस संबंध में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसके बारे में जानकर एक बार तो आप हैरान रह जाएंगे। यहां पर एक निजी बस चालक का हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने को लेकर चालान करने का मामला प्रकाश में आया है।

नोएडा में एक निजी बस के मालिक ने इस प्रकार का दावा करते हुए बताया कि हेलमेट पहनकर गाड़ी नहीं चलाने के कारण परिवहन विभाग ने कथित रूप से 500 रुपए का चालान किया है।

उन्होंने बताया कि 11 सितंबर को ऑनलाइन चालान किया गया था और उनके एक कर्मी ने इसे देखा। एक निजी बस के मालिक ने अब इस संबंध में अधिकारियों के समक्ष मामला रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर जरुरत पड़ी तो वह न्यायालय भी जा सकते हैं।