Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें गरीबों को फ्री में इडली-सांभर खिलाती हैं फुटपाथ पर दुकान चलाने वाली...

गरीबों को फ्री में इडली-सांभर खिलाती हैं फुटपाथ पर दुकान चलाने वाली यह महिला

32
0

तमिलनाडु के कोयंबटूर में एक रुपए में इडली बेचने वाली अम्‍मा कमलाथल ने बीते दिनों खूब चर्चा बटोरी. इसके बाद अब अग्नि तीर्थम में रहने वाली एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अदम्य भावना सामने आई है. रामेश्वरम के नजदीक फुटपाथ पर दुकान चलाने वाली यह महिला गरीबों को मुफ्त में इडली खिलाती हैं।

रानी ने बताया कि वह इडली की एक थाली के लिए 30 रुपये लेती हैं, लेकिन ग्राहकों पर पैसे के लिए जोर नहीं डालतीं. जिनके पास पैसा नहीं है, उन लोगों को फ्री में इडली खिलाती हैं. वह अभी भी खाना पकाने के लिए ईंधन के रूप में लकड़ी के चूल्हे का ही इस्तेमाल करती हैं।