Home छत्तीसगढ़ राजनांदगांव : बैराज पहुंचे जलसंसाधन सचिव, बोले किसानों के लिए स्टोर करें...

राजनांदगांव : बैराज पहुंचे जलसंसाधन सचिव, बोले किसानों के लिए स्टोर करें पानी

18
0

जलस्तर बढ़ने से क्षतिग्रस्त हुए प्रधानपाठ बैराज के गेट का निरीक्षण करने सोमवार को जलसंसाधन विभाग के सचिव अविनाश चंपावत बैराज पहुंचे। उनके साथ विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। सचिव चंपावत ने बैराज के क्षतिग्रस्त गेट के साथ आसपास क्षेत्र का भी जायजा लिया। वहीं किसानों से भी जानकारी ली। अफसरों को गेट के मरम्मत कराने के निर्देश देने के बाद सचिव चंपावत ने बैराज में किसानों की सिंचाई के लिए पानी स्टोर करने की बात भी कही। ताकि अंचल के किसानों को सिंचाई के लिए बैराज से पानी दिया जा सके। ज्ञात हो कि शनिवार को अंचल में तेज बारिश के बाद प्रधानपाठ बैराज लबालब हो गया था। जलस्तर बढ़ने के कारण ही विभागीय कर्मचारियों ने गेट खोलने की कोशिश की, लेकिन पानी का प्रेशर अधिक होने के कारण खुलने से पहले ही गेट टूट गया। सचिव चंपावत ने गेट पर स्टाप लॉक लगाकर जल संग्रहण करने के निर्देश दिए।

0 जलाशयों को बैराज से भरने की मांग

प्रधानपाठ बैराज पहुंचे सचिव से ग्रामीणों ने सिंचाई के लिए पानी छोड़ने की मांग की। जिस पर सचिव ने क्षतिग्रस्त गेट पर स्टाप लॉक लगाकर मरम्मत करने के निर्देश दिए, ताकि सिंचाई के लिए पानी संग्रहण हो सके। इसके अलावा ग्रामीणों ने सिंचाई सुविधा को लेकर उरइडबरी व रूसे जलाशय को बैराज से भरने की मांग रखी। ग्रामीणों की इस मांग पर सचिव चंपावत ने लमती फीडर डेम निर्माण व बैराज के नहर उन्नयन, विस्तार व लाइनिंग के लिए शासन को डीपीआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभाग के प्रमुख अभियंता जयंत पवार, मुख्य अभियंता डीसी जैन, अधीक्षण अभियंता समीर जार्ज, खैरागढ़ एसडीएम सीपी बघेल सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।