Home छत्तीसगढ़ पिकअप पलटा, बाल्टी-झोले में भर कर लोग ले गए टमाटर

पिकअप पलटा, बाल्टी-झोले में भर कर लोग ले गए टमाटर

22
0

राजधानी में संतोषी नगर ब्रिज के पास टमाटर से भरा एक पिकअप वाहन पलट गया। हादसे के बाद रोड पर बिखरे टमाटरों को बटोरने के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। इसके बाद रोड पर लंबा जाम लग गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर टिकरापारा पुलिस पहुंची, जिसने भीड़ को हटाकर जाम क्लियर किया।

जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार सुबह टिकरापारा थाना संतोषी नगर की है। पिकअप वाहन नंबर सीजी 04 एम-3 1137 अनियंत्रित होकर संतोषी नगर ओवर ब्रिज पर पलट गया। हादसे में वाहन में रखे सारे टमाटर रोड़ पर बिखर गए। जिसे देखकर वहां से आने-जाने वाले लोगों ने बिखरे टमाटरों को लूटना शुरू किया। किसे ने बोरी से तो किसे ने झोले भर-भरकर अपने साथ टमाटर ले गए। देखते ही देखते रोड़ पर टमाटर लूटने वालों की वजह से लंबा जाम लग गया। पुलिस के पहुंचने से पहले मौके से लोगों की भीड़ ने बिखरे सारे टमाटरों को पार कर लिया था। हादसे में वाहन चालक को चोट नहीं आई।