Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बेटी के बजाए मृत मां के नाम पर बना दिया...

छत्तीसगढ़ : बेटी के बजाए मृत मां के नाम पर बना दिया राशन कार्ड

35
0

नवीनीकृत राशनकार्ड में कई खामियां सामने आ रही है। मां की मौत होने के बाद बेटी ने नवीनीकृत राशनकार्ड में मां का नाम काटकर स्वयं के नाम पर कार्ड बनाने आवेदन किया था। लेकिन कर्मियों ने बेटी का नाम काटकर पुनः उसकी मां के नाम पर राशनकार्ड बनाकर जारी कर दिया। इसके अलावा नवीनीकरण के लिए आवेदन करने वाले कई हितग्राहियों का राशनकार्ड ही बनकर नहीं आया है।

दुर्ग निगम के 12 वार्डों में सोमवार से नवीनीकृत बीपीएल राशनकार्डों के वितरण का काम शुरू किया गया। कार्ड वितरण के साथ ही कई तरह की खामियां सामने आई। गिरधारी नगर वार्ड क्रमांक-9 के पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार ने बताया कि शिक्षक नगर दुर्ग निवासी रामकली शर्मा के नाम पर पुराना बीपीएल राशनकार्ड बना हुआ है। उन्होंने बताया कि रामकली शर्मा का निधन हो गया है। नवीनीकृत राशनकार्ड के लिए मृतका की बेटी विजयलक्ष्‌मी ने आवेदन किया। जिसमें उसने अपनी मां का नाम काटने तथा परिवार के मुुखिया के नाम पर स्वयं का नाम लिखने कहा था। सोमवार को कार्ड वितरण के बाद पता चला कि कार्ड बनाने वाले कर्मचारियों ने विजयलक्ष्‌मी का नाम ही काट दिया और नया बीपीएल राशनकार्ड उसकी मृत मां के नाम पर ही जारी कर दिया। आवेदक विजयलक्ष्‌मी ने इसकी जानकारी पार्षद ज्ञानेश्वर ताम्रकार को दी। इसके बाद पार्षद मौके पर पहुंचे और शिविर में मौजूद कर्मचारियों से विजयलक्ष्‌मी के नाम पर राशनकार्ड जारी करने आवेदन लेने कहा। लेकिन कर्मचारी आवेदन लेने से मना करने लगे। इसके बाद पार्षद ने निगम और खाद्य विभाग के अधिकारियों को फोन कर पूरे मामले की जानकारी दी। तब जाकर शिविर में मौजूद कर्मचारियों ने आवेदिका का आवेदन जमा लिया। पार्षद राजेश शर्मा ने बताया कि आवेदन करने के बावजूद कई हितग्राहियों का राशनकार्ड अब तक बनकर नहीं आया है। ऐसे हितग्राहियों को पुनः आवेदन जमा करने कहा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि नवीनीकृत राशनकार्ड को लेकर पहले भी खामियां उजागर हुई थी। जिसमें कई हितग्राहियों का पता और दुकान बदल गया था। इस पर खाद्य विभाग ने सुधार करने की बात कही थी।

कांग्रेस पार्षदों ने किया निरीक्षण

दुर्ग निगम क्षेत्र में राशनकार्ड वितरण का काम 12 वार्डों में शुरू किया गया है। सोमवार को दुर्ग निगम के कांग्रेसी पार्षद आरएन वर्मा,कांग्रेस पार्षद दल के नेता लिखन साहू सहित अन्य लोगों ने शिविर स्थलों का अवलोकन किया। पार्षदों ने नयापारा वार्ड के चंद्रशेखर हाईस्कूल,राजीव नगर वार्ड के श्रीराम विद्या मंदिर शिविर स्थल का जायजा लिया। पार्षद लिखन साहू ने बताया कि राशनकार्ड वितरण केंद्रों में लोगों के बैठने और पीने के पानी की व्यवस्था नहीं की गई है। लिखन साहू ने यह भी बताया कि आवेदन करने वाले हितग्राहियों में से करीब 10 फीसदी लोगों का राशनकार्ड बनकर नहीं आया है।