Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें महिला ने पहले खिलाई नशीली मिठाई फिर प्रेमी संग मिलकर पति को...

महिला ने पहले खिलाई नशीली मिठाई फिर प्रेमी संग मिलकर पति को मार डाला

43
0

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है, जहां एक प्रेमी के चक्कर में पत्नी ने अपने पति को मौत के घाट उतार दिया. दरअसल, मानु शेख नाम का एक शख्स काम के सिलसिले में ज्यादातर घर से बाहर रहता था. इस बीच मानु की पत्नी ममिना बीबी को गांव के ही एक अथर अली शेख नामक शख्स से प्यार हो गया.

दोनों में बात इतनी बढ़ गई कि उनके बीच दोस्ती हो गई. पति को जब इस बात का पता चला तो पति-पत्नी के बीच काफी लड़ाई-झगड़ा रहने लगा. पिछले एक साल से ममिना और अथर अली के बीच प्रेम संबंध था.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मानु के भाई मोहम्मद अली ने बताया कि 6 सितंबर को मानु बेंगलुरु से अपने घर आया था. जिसके बाद 7 सितंबर की रात को उसकी पत्नी ममिना ने अपने पति को पहले मिठाई में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और उसके बाद प्रेमी अथर के साथ मिलकर दुपट्टे के गला घोंटकर हत्या कर दी.

मानु के भाई ने बताया कि घटना के बाद जब लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने पत्नी से सवाल किया तो उसने पति की हत्या की बात स्वीकार करने के साथ यह भी बताया कि कैसे घटना को अंजाम दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने मानु की पत्नी और उसके प्रेमी को पकड़कर मंतेश्वर थाना पुलिस को जानकारी दी.

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मानु के भाई नुरुल इस्लाम शेख ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है. बता दें कि मानु और ममिना की शादी आठ साल पहले हुई थी.