Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें हमीरपुर के भाजपा नेता का बेटा होटल में कर रहा था चिट्टे...

हमीरपुर के भाजपा नेता का बेटा होटल में कर रहा था चिट्टे का कारोबार,पुलिस ने किया गिरफ़्तार

51
0

पुलिस ने हमीरपुर नादौन एनएच पर स्थित रॉयल होटल में दबिश देकर दो लोगों को 32 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) के साथ पकड़ा है। इनकी पहचान कुणाल भाटिया (18 वर्ष) पुत्र अनिल भाटिया निवासी हमीरपुर तथा रोहित शर्मा (21 वर्ष ) पुत्र मदन लाल शर्मा निवासी तहसील बाबा बडोह के रूप में हुई है|पकड़ा गया एक आरोपी कुणाल भाटिया
जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव एवं भाजपा नेता अनिल भाटिया का बेटा है और काफ़ी दिनों से नशे के व्यापार के लिए पुलिस की रडार पर था|

शुक्रवार देर सायं को पुलिस ने दोनों आरोपियों को गुप्त सूचना के वाद होटल में छापा मार गिरफ़्तार कर लिया ।पुलिस ने मामले की छानबीन एसपी अर्जित सेन डीएसपी हितेश लखनपाल एवं एसएचओ संजीव गौतम स्वयं कर रहे है। दोनों आरोपीयों के खिलाफ 21 एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।