Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आया ऑटो पलटा, 7 घायल…

दो सांडों की लड़ाई की चपेट में आया ऑटो पलटा, 7 घायल…

21
0

 हरियाणा के पानीपत में सड़क पर तब अफरातफरी मच गई जब दो सांडों की एक-दूसरे से लड़ाई हो गई और उनकी चपेट में एक ऑटो आ गया। सांडों की लड़ाई के रास्ते में आया ऑटो टक्कर से सड़क पर पलट गया और उसमें सवार 7 लोग घायल हो गए। ऑटो के पलटते ही आसपास के लोग दौड़े और उसको सड़क पर सीधा कर घायलों को बाहर निकाला। ऑटो से टकराने के बाद दोनों सांडों की लड़ाई भी रुक गई। इस घटना का वीडियो सामने आया है।

घटना पानीपत के असंध रोड पर हुई। गुरुवार की रात में करीब नौ बजे असंध रोड पर दो सांड आपस में भिड़ गए। लड़ते-लड़ते वे सौदापुर गांव के कुष्ठ आश्रम के सामने रोड के बीचोबीच पहुंच गए और तेजी से आ रहा ऑटो सांडों से जा टकराया। टक्कर लगते ही ऑटो वहीं पलट गया और ड्राइवर समेत छह यात्री उसके नीचे दब गए। लोगों ने दौड़कर ऑटो को सीधा किया और घायलों को बाहर निकालकर सिविल अस्पताल ले जाया गया।

एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, ऑटो की स्पीड कम थी इसलिए यात्री बच गए वरना हादसा गंभीर हो सकता था। ऑटो की स्पीड कम थी इसलिए यात्रियों को ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। यह ऑटो थर्मल से पानीपत की ओर जा रहा था। थर्मल इलाके में ही दो सांडों की एक और लड़ाई हुई जिसमें एक सांड लड़ते-लड़ते सैलून में जा घुसा। आइने में खुद को देखकर सांड ने उस पर हमला कर और शीशों को तोड़ दिया। सैलून में सांड ने खूब तोड़फोड़ मचाई। कटिंग करवा रहे लोग जान बचाकर बाहर भागे।