Home छत्तीसगढ़ रायपुर में झमाझम बारिश, कई कालोनियों में भरा पानी…

रायपुर में झमाझम बारिश, कई कालोनियों में भरा पानी…

38
0

छत्तीसगढ़ में राजधानी रायपुर सहित आसपास के इलाकों में आज सुबह से ही तेज बारिश हो रही है। इस कारण राजधानी की कई कॉलोनियां जलमग्न हो गई है। निचले इलाकों में पानी भर गया है, यहां फंसे लोगों को निकालने के लिए प्रशासन मशक्कत कर रहा है। मानसून की बारिश में शुक्रवार को लोगों के चेहरों पर खुशी कम, चिंता ज्यादा नजर आ रही है। नगरनिगम रायपुर की लापरवाही की वजह से अधिकांश इलाकों में जलभराव हो गया। खासकर राजधानी के जल विहार कॉलोनी के कई क्षेत्र में घरों के अंदर पानी भरने से लोग डरे हुए हैं। क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर भारी जल जमाव से मुसीबतें बढ़ गई हैं।

राजधानी के विभिन्न कॉलोनियों के साथ-साथ ही प्रदेश में इस समय हो रही चौतरफा बारिश से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित होने लगा है। राज्य के अनेक इलाकों में पिछले कई घंटों से लगातार बारिश हो रही है। इससे निचले इलाकों में अब जलभराव की समस्या सामने आ रही है।

राजधानी रायपुर के भी कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। लगातार बारिश से दलदल सिवनी इलाके के कई नालों में का पानी सड़कों पर भरने लगा है, जिससे यहां यातायात मार्ग प्रभावित हुआ है तेज बहाव के साथ पानी सड़कों पर बह रहा है।

गौरतलब है कि अगले 24 से 48 घंटे के लिए मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में यलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया है। इसी के चलते मध्य छत्तीसगढ़ में तेज बारिश हो रही है। प्रशासन ने यहां रेड अलर्ट जारी किया है।

मौसम वैज्ञानी एचपी चंद्रा के मुताबिक इतने स्ट्रांग सिस्टम बना है कि अगर ये अनुमान के मुताबिक बरस जाए तो अब तक की कमी सब दूर हो जाएगी। खासकर मध्य छत्तीसगढ़ के उन नौ जिलों में जहां पर औसत से कम बारिश दर्ज है। इनमें रायपुर, बिलासपुर, नांदगांव, दुर्ग, जांजगीर, जशपुर, रायगढ़ और सरगुजा संभाग प्रमुख रूप से शामिल हैं।