Home देश प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है, तो संभल कर गाड़ी निकालें

प्रदूषण सर्टिफिकेट नहीं है, तो संभल कर गाड़ी निकालें

68
0

देश भर में ट्रैफिक पुलिस की सख्ती से लोगों में काफी डर बना हुआ है| नया मोटर व्हीकल एक्ट 2019 लागू होने के बाद से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भारी भरकम जुर्माने की खबर रोज पढ़ रहे होंगे| क्या आप जानते हैं कि रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बीमा, ड्राइविंग लाइसेंस जैसे जरूरी दस्तावेजों के साथ आम तौर पर लोग प्रदूषण सर्टिफिकेट लेना भूल जाते हैं|

देश के कई हिस्से में पॉल्यूशन सर्टिफिकेट बनवाने की होड़ मच गई है| वाहन का पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर भी भारी जुर्माना लगाया गया है| ऐसे में देश के कई पेट्रोल पंप पर बने प्रदूषण जांच केंद्रों पर लंबी कतार लगी हुई है| पॉल्यूशन सर्टिफिकेट न होने पर अब लोगों को चालान 10 गुना ज्यादा देना होगा, इसलिए वे जोखिम नहीं लेना चाहते हैं|