Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें टीचर बने रोबोट, बच्चों को पढ़ातें हैं बायोलॉजी और हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स

टीचर बने रोबोट, बच्चों को पढ़ातें हैं बायोलॉजी और हिस्ट्री जैसे सब्जेक्ट्स

29
0

आज हम आपको एक ऐसे स्कूल के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर रोबोट बच्चों को पढाते हैं । बताया जा रहा है कि, बेंगलुरु के एक प्रायवेट स्कूल में एआई तकनीक पर बेस्ड रोबोट्स बच्चों को पढ़ा रहे हैं। रोबोट्स इंसानों की तरह दिखते हैं, जो न सिर्फ बच्चों को पढ़ाते हैं, बल्कि उनके डाउट्स भी क्लीयर करते हैं । इन रोबोट्स के डेवलपर्स ने बताया है कि, इनकी मौजूदगी से टीचर बच्चों की पढ़ाई पर ज्यादा ध्यान दे सकते हैं । मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके चीफ डिजाइन ऑफिसर विग्नेश राव का कहना है कि यह रोबोट सातवीं से नौवीं क्लास के 300 से ज्यादा बच्चों को पांच अलग अलग विषय पढ़ाते हैं ।

यह उनसे बात करते हैं साथ ही उनके द्वारा पूछे गए संबंधित विषय के सवालों का सही जवाब भी देते हैं । इनके एक रोबोट की कीमत करीब 8 लाख रूपए है । राव ने बताया कि इन रोबोट्स को इस तरह डिजाइन किया गया है कि वे बच्चों से बात करते हैं और विषय से जुड़ें सवालों के जवाब दें । इसके आगे राव ने बताया कि हमने तीन रोबोट को तैयार किए हैं । हमारी टीम में 17 लोग है। इन्हें हल्के थ्री-डी प्रिंटेड मटेरियल और स्मार्ट सर्वो मोटर से बनाया गया है ।