Home छत्तीसगढ़ दुर्ग: पुलिस ने किन्नरों के ठिकानों पर दी दबिश, दो बच्चियों को...

दुर्ग: पुलिस ने किन्नरों के ठिकानों पर दी दबिश, दो बच्चियों को छुड़ाया

60
0

छत्तीसगढ़ के दुर्ग (Durg) जिले में दो किन्नरों के पास बिना वैधानिक प्रक्रिया के बच्चों के रखने का मामला सामने आया है. बिना किसी वैधानिक प्रक्रिया के बच्चों के रखने पर पुलिस ने दो किन्नरों (Transgender) के घर दबिश ( Police Raid) दी. इस दौरान पुलिस को घर से कथित तौर पर गोद ली गई दो मासूम लड़की मिली. पुलिस ने एक किन्नर के खिलाफ कोतवाली थाने में दर्ज कराया है, जबकि दूसरे किन्नर को सीडब्ल्यूसी (CWC) में पेश होने का आदेश दिया है.

पुलिस ने किन्नरों के घर दी दबिश

पुलिस के मुताबिक दबिश के दौरान उरला की रहने वाला सोनाली किन्नर के पास से 6 साल की बच्ची मिली है, तो वहीं दूसरे किन्नर छाया के घर से साल भर की एक बच्ची मिली है. बच्ची के संबंध में किन्नर छाया ने बताया कि बच्ची को नागपुर से करीब 6 महीने पहले ही लाया गया था. जब इस संबंध में पुलिस ने किन्नर से दस्तावेज (Document) मांगे तो वह बच्ची के संबंध में स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाया, जिसके बाद पुलिस ने किन्नर को हिरासत में ले लिया और बच्ची को चाइल्ड लाइन के सुपुर्द कर दिया.

वहीं दूसरे किन्नर सोनाली ने पूछताछ में बताया कि उसने बच्ची को करीब साढ़े पांच साल पहले रायपुर के रेलवे स्टेशन के पास रहने वाली नशेड़ी महिला से लिया था. तब से बच्ची का लालन पालन कर रहा है. चाइल्ड लाइन की मेंबर भारती ने बताया कि किन्नर सोनाली को बच्ची को लेकर सीडब्ल्यूसी में पेश होने का आदेश दिया है. इस दौरान बच्चों से भी बातचीत की जाएगी. फिर आगे की कार्रवाई पुलिस करेगी. फिलहाल पुलिस इस मामले में सभी पक्षों का बयान ले रही है.