Home छत्तीसगढ़ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर , SP...

ग्रामीणों ने खोला मोर्चा अमित जोगी की गिरफ्तारी को लेकर , SP कार्यालय का किया घेराव…

66
0

उच्च स्तरीय जाति छानबीन समिति ने पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी को आदिवासी मानने से इन्कार करते हुए अनुसूचित जाति के प्रमाण पत्र को रद करने का कलेक्टर बिलासपुर को फरमान जारी कर दिया है। पूर्व सीएम की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही और इधर सोमवार को एक और बड़ी सियासी घटना हुई।

जिला पंचायत की उपाध्यक्ष समीरा पैकरा ने सैकड़ों ग्रामीणों के साथ जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के प्रदेश अध्यक्ष और अजीत जोगी के पुत्र अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसी कार्यालय का घेराव किया।

वर्ष 2013 में भाजपा प्रत्याशी की हैसियत से अमित के खिलाफ मरवाही विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने वाली समीरा ने आरोप लगाया है कि अमित जोगी प्रभावशाली व्यक्ति हैं। वे पूर्व सीएम के पुत्र हैं। इसलिए पुलिस गिरफ्तार करने से कतरा रही है। एफआइआर दर्ज होने के बाद भी आज तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।