Home छत्तीसगढ़ फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में फंसे अमित जोगी, बिलासपुर से पुलिस ने...

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में फंसे अमित जोगी, बिलासपुर से पुलिस ने लिया हिरासत में

84
0

फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में छत्‍तीसगढ़ के पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी (Ajit jogi) के बेटे अमित जोगी (Amit Jogi) की मुश्किलें बढ़ती गई है. जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी को बिलासपुर से पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. अमित जोगी पर अपनी नागरिकता को लेकर गलत जानकारी देने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक मरवाही सदन से पुलिस ने उन्हे हिरासत में लिया है. मालूम हो कि सोमवार को समीरा पैकरा सहित मरवाही के आदिवासियों ने अमित जोगी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर एसपी ऑफिस का घेराव भी किया था. साथ ही अमित जोगी के खिलाफ गौरेला में 420 का मामला सभी दर्ज है. बताया जा रहा है कि अमित जोगी को गैरेला लाया जा सकता है.

पीसीसी चीफ का बयान

अमित जोगी को हिरासत में लिए जाने के मामले में मोहन मरकाम ने कहा कि गलत काम करेंगे तो गिरफ्तार तो होंगे ही. देश में सबसे के लिए कानून एक बराबर है. अगर गलतियां की हैं तो सार्वजनिक रूप से माफी मांगे ना की अपने आप को कानून के आड़े लाए. बीजेपी नेत्री समीरा पैकरा की शिकायत पर पुलिस ने किया अमित जोगी को गिरफ्तार.