Home लाइफस्टाइल नीम युक्त शैम्पू का प्रयोग करने से बाल होते है घने और...

नीम युक्त शैम्पू का प्रयोग करने से बाल होते है घने और मुलायम

34
0

 नीम एक औषधि है जिसका प्रयोग कई वर्षों से किया जा रहा है। नीम खाने में बहुत कड़वा होता है लेकिन इसमें कई गुण पाए जाते हैं। इसमें एंटीबैक्टीरियल, एंटी फंगल और एंटी पैरासिटिक गुण होते है। नीम का प्रयोग करके बालों की परेशानियों से छुटकारा पाया जा सकता है।

चलिए हम आपको बताते है कि कैसे आप नीम का प्रयोग करके बालों की समस्याओं से छुटकारा पा सकते है
– नीम का प्रयोग करके बालों को घना बनाया जा सकता है। नीम युक्त शैम्पू का प्रयोग करने से बाल घने होते है।

– नीम के तेल का नियमित प्रयोग करने से बालों की ग्रोथ बढ़ती है।

– आप बालों में चमक लाना चाहती है तो शैम्पू में थोड़ा नीम तेल मिलाकर बाल धोए। ऐसा करने से बाल सॉफ्ट हो जाएगे।

– बालों में जुएं होने पर नीम का तेल बालों में लगाए और बाद में कंघी कीजिए। इससे जुएं खत्म हो जाएगी।

-नीम के तेल से मालिश करने से बाल कम झड़ते है। अगर आप डैड्रफ से परेशान है तो नीम का तेल गर्म करके बालों पर लगाए तथा रात भर ऐसे ही छोड़ दीजिए।