Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें आनंद महिंद्रा ने उदयपुर के प्रिंस को गिफ्ट की Thar 700, ट्विटर...

आनंद महिंद्रा ने उदयपुर के प्रिंस को गिफ्ट की Thar 700, ट्विटर पर आया ऐसा रिऐक्शन

35
0

महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने उदयपुर के प्रिंस लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ को लिमिटेड एडीशन वाली Thar 700 गिफ्ट की है. cartoq.com की रिपोर्ट के मुताबिक ब्रैंड न्यू Mahindra Thar 700 लिमिटेड नंबर में उपलब्ध है और यह आधुनिक जेनेरेशन की अंतिम यूनिट होगी. इसकी कीमत 9.99 लाख है. उदयपुर की मेवाड़ फैमिली को कारों का क्रेज़ है. करीब 20 साल पहले उन्होंने उदयपुर में विंटेज कार म्यूज़ियम का उद्घाटन किया था.

इस कार में 5 स्पोक वाला एलॉय व्हील, ब्लैक फिनिश ग्रिल, फ्रंट बंपर पर सिल्वर फिनिश और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम है. उदयपुर के प्रिंस के घर पर सैकड़ों क्लासिक कारों, विंटेज कारों और रॉल्स रॉयज़ जैसी कारों के साथ अब ये भी दिखेगी. आनंद महिंद्रा और लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने ट्विटर पर अपने विचारों को शेयर किया. लोगों ने भी इस पर अलग-अलग रिऐक्शन दिए.