Home देश संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा युवक पकड़ा...

संसद भवन में चाकू लेकर घुसने की कोशिश कर रहा युवक पकड़ा गया, सामने आई तस्वीरें

39
0

दिल्ली में संसद भवन से बड़ी खबर सामने आई है। संसद भवन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों ने एक बाइक सवार युवक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि यह बाइक सवार युवक चाकू के साथ संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ लिया।

यह युवक विजय चौक पर आर्यन गेट के पास से संसद भवन में घुसने की कोशिश कर रहा था। सुरक्षा कर्मियों द्वारा की गई चेकिंग में युवक के पास से चाकू बरामद किया गया है। सूचना के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को पकड़ लिया है।

युवक को पकड़ने के बाद पुलिस पूछताछ कर रही है। युवक की पहचान कर ली गई है। युवक का नाम सागर इंसा है। वह दिल्ली के लक्ष्मी नगर का निवासी है, और डेरा सच्चा सौदा प्रमुख और बलात्कार के दोषी गुरमीत राम रहीम का अनुयायी है।