Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : चक्रवात के चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश...

छत्तीसगढ़ : चक्रवात के चलते उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान

9
0

मौसम विभाग ने शनिवार के लिए उत्तर छत्तीसगढ़ में मध्यम से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। इसके लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है। स्पष्ट है कि कुछ शहरों को चक्रवात और द्रोणिका खासा प्रभावित कर सकते हैं।

प्रदेश मौसम विभाग से जारी हुई रिपोर्ट के मुताबिक 31 अगस्त के बाद, 3-4 सितंबर को भी एक चक्रवात सक्रिय हो रहा है। यह पूरे प्रदेश पर अपना असर छोड़ेगा। अगस्त गुजरते-गुजरते प्रदेश में इस साल बारिश का आंकड़ा 900 मिमी के करीब जा पहुंचा है, जो कि औसत बारिश के आंकड़े से तीन फीसद पीछे है। बता दें कि इस सीजन में सर्वाधिक बारिश बस्तर संभाग के जिला बीजापुर में हुई है।

शुक्रवार को राजधानी रायपुर में सुबह से ही बादलों का डेरा था। इस सीजन में यह बहुत कम ही देखने को मिला है कि शहर में सुबह-सुबह बारिश हुई हो, वह भी गरज-चमक के साथ। बादलों की गर्जना से उम्मीद की जा रही थी कि बारिश अधिक समय तक होगी, लेकिन करीब 20 मिनट तेज बारिश के बाद बंद हो गई। मगर बादलों का डेरा पूरे दिनभर रहा। अब मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक शनिवार को उत्तर छत्तीसगढ़ में तो बारिश होगी ही होगी, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में बूंदाबांदी या हल्की मध्यम बारिश हो सकती है।

जिले- तापमान- बारिश के आंकड़े

रायपुर- 30.4- 0.4

बिलासपुर- 33.0- 41.4

पेंड्रा- 32.2- 22.3

अंबिकापुर- 29.4- 13.7

जगदलपुर- 32.0- 9.4

दुर्ग- 32.6- 12.0

राजनांदगांव- 31.5- 0.0

(आंकड़े मिमी में)

पूर्वानुमान- मानसून द्रोणिका दक्षिण पूर्व होते हुए पूर्व मध्य में बंगाल की खाड़ी तक 0.9 किमी तक विस्तारित है। अंदरूनी ओडिशा और उसके आसपास 5.8 किमी पर एक चक्रवाती घेरा विस्तारित है। प्रदेश के उत्तरी भाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का पूर्वानुमान है।