Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें इस शख्स ने पुराने 500 के नोट से पैदा की बिजली

इस शख्स ने पुराने 500 के नोट से पैदा की बिजली

17
0

क्या आपने कभी सोचा है कि कोई शख्स पुराने नोटों से बिजली पैदा कर सकता है नहीं ना, लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने 500 के पुराने नोट से बिजली पैदा की । बताया जा रहा है कि ओडिसा के नुआपाडा जिले में रहने वाले 17 साल के छात्र ने कहा है कि, पुराने 500 के नोट से बिजली पैदा की जा सकती है । छात्र के इस इनोवेशन ने राष्ट्रीय स्तर पर सबका ध्यान खींचा है । अपने प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए छात्र लक्ष्मण ने कहा है कि, वो एक पांच सौ के नोट से 5 वोल्ट तक की बिजली पैदा कर सकते हैं ।

इसके आगे लक्ष्मण ने बताया है कि, ‘पांच सौ के नोट से बिजली पैदा करने के लिए मैंने नोट पर लगी सिलिकॉन की परत का इस्तेमाल किया । इसके लिए नोट को फाड़ा गया जिससे नोट पर लगी परत दिखाई देने लगे । जिसके बाद मैंने नोट को धूप में रखा गया और बाद में मैंने सिलिकॉन की परत को ट्रांसफॉर्मर से जोड़ दिया । इसके आगे छात्र ने इस बात का दावा किया है कि इस तरह से हम बिजली पैदा कर सकते हैं ।