Home समाचार स्टेशनों पर बनेगा अनोखा पॉड होटल, जानें कितना होगा एक रात ठहरने...

स्टेशनों पर बनेगा अनोखा पॉड होटल, जानें कितना होगा एक रात ठहरने का खर्च…

11
0

 दुनिया के बड़े महानगरों में सस्ते और आरामदेह एकोमोडेशन मुहैया कराने के मकसद से बने पॉड होटल का कॉन्सेप्ट अब भारत में भी शुरू होने जा रहा है। और इसकी शुरुआत हो रही है भारतीय रेलवे के द्वारा। भारतीय रेल अपने स्टेशनों पर पॉड होटल या कैप्सूल होटल तैयार करने की योजना बना रही है। इसकी शुरुआत देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मुंबई-सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर ट्रॉयल के तौर पर की जाएगी।

दरअसल “पॉड होटल” होटल की तरह ही ठहरने के लिए जगह होती है। जिसमें छोटी सी जगह में कई सारे बेड लगे होते हैं इन्हें कैप्सूल होटल भी कहा जाता है। इस तरह से पॉड या फिर कैप्सूल यात्रियों को रातभर सोने के लिए बनाई जाती है। पॉड होटल की शुरुआत सबसे पहले जापान के ओसाका में 1979 में की गई थी। उसके बाद इसका विस्तार चीन, बेल्जियम, आइसलैंड, हांगकांग, इंडोनेशिया और भारत तक हुआ।

पॉड होटल काफ़ी कम ख़र्च पर बेहतर सुविधाओं के साथ रातभर ठहरने के लिए होते हैं। यह उन लोगों के लिए काफ़ी उपयोगी होता है जो महंगे होटल जाकर पैसे ख़र्च नहीं करना चाहते। इसमें आपको सोने के लिए जो जगह दी जाती है वहां उसमें एसी, टीवी, लैपटॉप चार्च करने की सुविधा भी होती है। पर्दे की मदद से आप यहां प्राइवेसी भी रख सकते हैं। यह 4 से 6 फूट चौड़ी और 7 से 8 फूट लंबी जगह होती है। इसे रेलवे के एसी क्लास के डब्बे की तरह माना जा सकता है।

रेलवे जिस पॉड होटल की तैयारी कर रहा है उसमें फ्री वाई-फाई, बिज़नस सेंटर, क्लॉक रूम, टॉयलेट-बाथरूम, कॉमन एरिया, लॉकर, टीवी, आईना, एयर फ़िल्टर, रिडिंग लाइट्स, मोबाइल चार्जर जैसी कई सुविधाएं होंगी। मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन की पहली मंज़ील पर अपर क्लास वेटिंग रूम के आस पास ऐसी जगह की पहचान की गई है जहां पॉड होटल बनाया जा सकता है। इसके अलावा फ्रंट मेन कॉन्कोर्स में इसके लिए पर्याप्त जगह मौजूद है। इसपर मुंबई सेंट्रल डिविज़न को अंतिम फैसला लेना है। एक बार स्टेशन पर पॉड होटल तैयार हो जाए तो इसकी मांग के मुताबिक बाक़ी रेलवे स्टेशनों पर भी पॉड होटल की शुरुआत हो सकती है। इस पॉड होटल कॉरपोरेट सेक्टर के लोग के साथ ही स्टडी ग्रुप के लोगो के लिए साथ ही स्टूडेंट या फिर छोटे व्यापारियों के लिए जो कि शहर के बीचोबीच एक सस्ता और सुरक्षित स्टे की तलाश में रहते है।। पॉड होटल में ठहरने का एक रात का खर्च क़रीब 900 रुपये रखा जा सकता है। यह रकम सुविधाओं के मुताबिक ज़्यादा भी हो सकती है। पॉड होटल में ठहरने का एक रात का खर्च क़रीब 900 रुपये रखा जा सकता है। यह रकम सुविधाओं के मुताबिक ज़्यादा भी हो सकती है। फ़िलहाल मुंबई में आम पॉड होटल का न्यूनतम किराया इतना ही है।