Home छत्तीसगढ़ Raipur : फ्लाइट की कमी से और बढ़ा ट्रैफिक, मुंबई का हवाई...

Raipur : फ्लाइट की कमी से और बढ़ा ट्रैफिक, मुंबई का हवाई किराया 15000 पार

33
0

भले ही दिल्ली, हैदराबाद, भोपाल, इलाहाबाद समेत कई शहरों का हवाई किराया सामान्य है, लेकिन मुंबई का हवाई फेयर आसमान पर है। ट्रैवल्स संचालकों का कहना है कि अगर हफ्ते भर बाद भी मुंबई की फ्लाइट टिकट चाहिए तो इन दिनों 15 हजार से अधिक का फेयर मिल रहा है। मुंबई के अलावा दिल्ली, हैदराबाद,भोपाल, इंदौर, इलाहाबाद, कोलकाता आदि का हवाई फेयर 4500 रुपये से लेकर 7000 रुपये तक ही आ रहा है।

बताया जा रहा है कि मुंबई का हवाई फेयर महंगा होने का सबसे बड़ा कारण फ्लाइट की कमी है। जेट एयरवेज की फ्लाइट बंद होने के बाद केवल इंडिगो और एयर इंडिया की फ्लाइट ही मुंबई उड़ान भर रही है, जबकि व्यापार आदि के सिलसिले में मुंबई जाने वालों का ट्रैफिक काफी बढ़ गया है। इसके कारण ही मुंबई का फेयर काफी महंगा है। मुंबई के अलावा बाकी क्षेत्रों के हवाई फेयर में किसी तरह से बढ़ोतरी नहीं हुई है। हालांकि फ्लाइट फुल जा रही है।

मुंबई के खाली स्लाट पर बनाए जा रहे नए शेड्यूल-

विमानन कंपनियों से मिली जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज के बंद होने के बाद से मुंबई फ्लाइट का शेड्यूल खाली है। इसे देखते हुए दूसरी विमानन कंपनियां खाली स्लाट में अपना मुंबई के लिए शेड्यूल बना रही हैं। बताया जा रहा है कि त्योहारी दिनों में मुंबई और अहमदाबाद के लिए नई उड़ान भी शुरू हो सकती है। इन क्षेत्रों के लिए उड़ान शुरू करने ट्रैवल्स संचालकों द्वारा प्रस्ताव भेजा गया है।

सस्ती हवाई सेवा चाहिए तो कीजिए दो-तीन माह पहले की प्लानिंग

अगर आप सस्ती हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो आपको अपनी यात्रा की प्लानिंग कम से कम तीन माह पहले ही कर लेनी चाहिए। हवाई यात्रा की प्लानिंग पहले से करने से आपको टिकट में कम से कम 30 से 40 फीसद सस्ती टिकट मिल जाती है। उदाहरण के लिए मान लीजिए 29 अगस्त की तारीख में दिल्ली का हवाई फेयर 5000 रुपये है तो इसे पहले से बुक कराने पर आपको सीधे-सीधे 3000 रुपये से भी कम में यात्रा कर सकते है।

ट्रैवल्स संचालकों के अनुसार अभी त्योहारी सीजन आने को है और ऐसे में टिकटों की बुकिंग अभी से शुरू हो गई है।ट्रैवल्स संचालकों के साथ ही ऑनलाइन टिकटों की मारामारी बनी हुई है। इसके चलते त्योहारी दिनों में टिकट बुक होने लगे है।

आज की तारीख में भोपाल, इंदौर, हैदराबाद, दिल्ली, कोलकाता का हवाई फेयर 4000 रुपये 7000 रुपये के बीच है। ट्रैवल्स कारोबारी कीर्ति व्यास ने बताया कि इन क्षेत्रों की बुकिंग अगर तीन माह पहले से कराई जाए तो आप सस्ती हवाई टिकट पा सकते है।