Home मनोरंजन कपिल की पत्‍नी ने खूब छिपाया, लेकिन सामने आ ही गया उनका...

कपिल की पत्‍नी ने खूब छिपाया, लेकिन सामने आ ही गया उनका बेबी बंप

88
0

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के घर जल्‍द ही नन्‍हीं खुशियां दस्‍तक देने जा रही हैं। कपिल ने पिछले साल दिसंबर में अपनी गर्लफ्रेंड गिनी चतरथ से शादी करने के बाद अब यह जोड़ी जल्‍द ही अपने घर में एक नन्‍हें महमान का स्‍वागत करने जा रही है।

हाल ही में गिन्‍नी और कपिल अपनी पत्‍नी के साथ कनाडा में छुट्टियां मनाते नजर आए। गिन्‍नी कई बार मीडिया के कैमरों में बेबी बंप छिपाते नजर आईं। हाल ही की एक ताजा तस्‍वीर में गिन्‍नी ने अपने बेबी बंप के साथ बेहद खूबसूरत अंदाज में नजर आईं।

यह तस्‍वीर कपिल शर्मा के शो में नजर आने वाली एक्‍ट्रेस रोशल राव ने शेयर की है। दरअसल हाल ही में कपिल और गिन्‍नी की एक दोस्‍त के गोद भराई का हिस्‍सा बनने पहुंचे थे।

इसी इवेंट से रोशेल ने अपने इंस्‍टाग्राम पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें पहली बार गिनी चतरथ अपना बेबी बंप दि‍खाती नजर आ रही हैं।