Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कमलनाथ के मंत्री का PM मोदी पर तंज, प्रज्ञा ठाकुर को बताया...

कमलनाथ के मंत्री का PM मोदी पर तंज, प्रज्ञा ठाकुर को बताया अनोखा जीव

30
0

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बीजेपी नेताओं को लेकर विवादास्पद टिप्पणी की है. उन्होंने जहां कई बार … प्यारे मोदी.. कहकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा, वहीं भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर को अनोखा जीव बताया. अन्य बीजेपी सांसदों को लेकर भी उन्होंने विवादास्पद टिप्पणी की.

उन्होंने बताया कि इन लोगों को लोकसभा में भेज दिया है. अब सभी को एक-एक मंदिर दान में देंगे. ताकि इनकी रोजी-रोटी चलती रहे. क्योंकि ये लोग लोकतंत्र की मर्यादा गिरा रहे हैं. पीडब्ल्यूडी सरकार में मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रज्ञा सिंह ठाकुर को देवास जिले का चामुंडा देवी का मंदिर देने की बात कही. तर्क देते हुए कहा कि यहीं पर संघ नेता सुनील जोशी हत्याकांड में प्रज्ञा ठाकुर पर मुकदमा चला था. इसलिए माता के चरणों में रहेंगी तो पाप धुल जाएंगे.

वहीं मंत्री ने मध्य प्रदेश में पार्टी अध्यक्ष को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के नाम पर कहा कि वह कई वरिष्ठ पदों पर रहे हैं. जिस के सिर पर हाथ रख दें तो उसे पौधा बना दें. उन्हें किसी पद की अब लालसा नहीं है.