Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें 5वीं पास युवती को रोजाना चाहिए 500 से 1000 रुपए का नशा,...

5वीं पास युवती को रोजाना चाहिए 500 से 1000 रुपए का नशा, एमपी मिलने पहुंचे तो जंजीर से बंधी मिली

128
0

पंजाब में युवक ही नहीं बल्कि युवतियां भी तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रही हैं। इसका ताजा उदाहरण अमृतसर में सामने आया है। यहां की एक युवती इस कदर नशे की लत की शिकार हो चुकी है कि उसे नशा करने के लिए रोजाना 500 से एक हजार रुपए चाहिए। रुपए ना मिलने पर वह घर का कोई भी सामान बेच डालती है। युवती की नशे की लत के कारण ही उसे घर में जंजीरों से बांधकर रखना पड़ रहा है।सांसद गुरजीत सिंह ने दिया इलाज का भरोसा

युवती के ड्रग एडिक्ट होने का मामला सामने आने के बाद अमृतसर के सांसद गुरजीत सिंह औजला उनके घर पहुंचे और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। सांसद ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण घटना बताते हुए युवती के परिवार को भरोसा दिलाया कि वे खुद इस संबंध में चिकित्सकों से बात करेंगे ताकि युवती को घर पर ही इलाज ​मुहैया करवाया जा सके।

जंजीर से बांधना ही उचित समझा

मीडिया रिपोर्टर्स के अनुसार 24 साल की यह युवती को पंजाब के अमृतसर के रणजीत एवेन्यू सी-ब्लॉक की रहने वाली है। इन दिनों से अपने घर जंजीरों से बांधकर रखा जा रहा है। जब परिवार युवती के नशे की पूर्ति न कर पाया तो उन्होंने इसे जंजीरों में बांधना ही सही समझा। फिलहाल परिवार ने जिला प्रशासन से मांग की है कि युवती का किसी अच्छे अस्पताल में इलाज करवा दिया जाए।

ब्यूटी पार्लर में करती थी काम

युवती की मां ने बताया कि उनकी बेटी पांचवीं तक पढ़ी है। ब्यूटी पाॅर्लर का काम सीखकर 8-9 साल पहले चंडीगढ़ चली गई। वहां उसने किसी पार्लर में जॉब शुरू कर ली। काफी पैसे भी कमाए। लेकिन उसी दौरान बेटी को नशे की लत लग गई। पहले गहने गए और फिर एक्टिवा भी बिक गई। हालत बुरी देख उसे दो साल पहले अमृतसर ले आए थे, लेकिन यहां भी उसकी नशे की लत नहीं हटी। युवती को तीन बार इलाज के लिए एडमिट भी करवा चुके हैं। दवा भी दी गई, लेकिन कोई फर्क नहीं है। घर आते ही फिर नशा मांगने लगती है।