क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें

सबसे पहले गुजरात में बन सकती है उड़ने वाली कार, सरकार का डच कंपनी को ऑफर…

डच कंपनी पाल-वी अपनी उड़ने वाली कार का उत्पादन गुजरात में शुरू कर सकती है। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने पिछले सप्ताह कंपनी के सीईओ रॉबर्ट डिंजेमेंस को राज्य में निवेश के लिए आमंत्रित किया था। कंपनी को एशिया के बाजारों के लिए उत्पादन के लिए योग्य जगह की तलाश है।

साल की शुरुआत में हुई वाइब्रेंट गुजरात समिट में डच प्रतिनिधि मंडल में डिंजेमेंस भी शामिल थे। उन्होंने 2021 तक भारत में उड़ने वाली कार बनाकर बिक्री करने की उम्मीद जताई थी। कंपनी ने भारत में इस क्षेत्र में कुशल साझेदार के साथ मिलकर कार के उत्पादन की घोषणा समिट में की थी। उद्योग सूत्रों के मुताबिक गुजरात सरकार ने कंपनी को निवेश के संदर्भ में अच्छी तरह से जानकारी दे दी है। यद्यपि कंपनी ने अन्य राज्यों में सर्वे कर रही है। गुजरात को लेकर कंपनी सकारात्मक है।

Related Posts

बैठक में जाते हुए बस्ती में रुकीं ममता बनर्जी, 400 लोगों के लिए दो टॉयलेट देख बुरी तरह भड़कीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते सोमवार को हावड़ा की झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाली जनता से बात करने पहुंचीं। यहां वार्ड 29 में राउंड टैंक पुरानाबस्ती के हालात देखकर वे भड़क गईं। दरअसल यहां 400 लोगों के लिए सिर्फ दो टॉयलेट की सुविधा दी गई…