Home समाचार ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’ AAP नेता राघव चड्ढा को मिला ऑफर...

‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे?’ AAP नेता राघव चड्ढा को मिला ऑफर तो दिया ये जवाब

35
0

 आम आदमी पार्टी के युवा नेता और प्रवक्ता राघव चड्ढा को अनगिनत शादी के प्रस्ताव आए हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान चार्टर्ड अकाउंटेंट से राजनीति में उतरे राघव चड्ढा को शादी के कई प्रस्ताव आए थे। लड़कियां उनको ईमेल करके शादी के बारे में पूछती थीं। वहीं, ऐसा ही प्रस्ताव ट्विटर पर एक यूजर ने दिया जिसपर आप नेता राघव चड्ढा के जवाब की हर कोई चर्चा कर रहा है।कीर्ति ठाकुर 
‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे रघु?’

कीर्ति ठाकुर नाम की एक यूजर (@bawari_kudi) ने ट्वीट किया और राघव चड्ढा से पूछा, ‘क्या आप मुझसे शादी करेंगे रघु?’ ये पहला मौका नहीं था जब राघव चड्ढा को ऐसे सवालों का सामना करना पड़ा था। पहले भी कई मौकों पर लड़कियों ने उनको शादी के प्रस्ताव तरह-तरह से भेजे हैं। इस पर राघव ने जो जवाब दिया, जो ट्विटर यूजर्स को खूब पसंद आए।

अर्थव्यवस्था 
राघव ने दिया कीर्ति को ये जवाब

राघव ने कीर्ति ठाकुर के ट्वीट का जवाब दिया, ‘ सॉरी, कीर्ति, अर्थव्यवस्था की स्थिति को देखते हुए शादी करने का ये बुरा समय है। अच्छे दिन आने के आने के बाद इस पर फिर से बात करते हैं।’ राघव चड्ढा के इस जवाब की यूजर्स ने खूब तारीफ की और उनके ट्वीट के रिप्लाई में मजेदार मीम्स भी पोस्ट करने लगे। दरअसल, आप नेता ने इस ट्वीट के बहाने मोदी सरकार पर तंज किया था। आर्थिक मंदी को लेकर विपक्षी दल मोदी सरकार पर बार-बार निशाना साध रहे हैं।

राघव चड्डा को पहले भी आ चुके हैं शादी के प्रस्ताव

राघव चड्डा को लोकसभा चुनाव के दौरान ढेरों शादी के प्रस्ताव आए थे। तब राघव चड्ढा की प्रचार टीम ने ऐसे ईमेल के बारे में बताया था, ‘लड़कियों को वे आम आदमी से भी ‘प्यारे’ लगते हैं, बड़ी संख्या में ऐसे ईमेल आए, इसके अलावा फेसबुक और इंस्टाग्राम पर डायरेक्ट मैसेज भी उनको बड़ी संख्या में आ रहे थे। राघव को इंस्टाग्राम पर एक लड़की वीडियो कॉल्स करने लगी थी, बाद में राघव की टीम को ये फीचर डिसेबल करना पड़ा था।