Home मनोरंजन ये एक्ट्रेस बन चुकी है बाप और बेटे दोनों की प्रेमिकाएँ,देखकर यकीन...

ये एक्ट्रेस बन चुकी है बाप और बेटे दोनों की प्रेमिकाएँ,देखकर यकीन नहीं होगा

104
0

हेमा मालिनी (16 अक्टूबर 1948) एक भारतीय अभिनेत्री, लेखिका, फिल्म-निदेशक, नृत्यांगना और राजनेता हैं। इन्होंने अपने फिल्मी करियर का आरम्भ राज कपूर के साथ फ़िल्म ‘सपनों का सौदागर’ से की। वे ‘ड्रीमगर्ल’ नाम से प्रसिद्ध हैं। 1981 में इन्होंने अभिनेता धर्मेन्द्र से विवाह किया। ये अब भी फ़िल्मों में सक्रिय हैं। हेमा मालिनी वर्तमान में मथुरा (उत्तर प्रदेश) से भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा की सांसद हैं।
1 हेमा मालिनी :हेमा मालिनी अपने जमाने की खूसूरत एक्ट्रेस रही है हेमा मालिनी की पहली फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ में उनके हीरो राज कपूर थे वही इसके बाद हेमा मालिनी ने राजकपूर के बेटे रणधीर कपूर और ऋषि कपूर के साथ भी कई फिल्मो में रोमांस किया है। 2 श्री देवी :श्रीदेवी ने बॉलीवुड की कई फिल्मो में काम किया है उन्होंने भी बाप और बेटे दोनों के साथ ऑनस्क्रीन रोमांस किया है श्री देवी धर्मेंद्र के साथ फिल्म ‘नाकाबंदी ‘में रोमांस कर चुकी है इसके अब्द उन्होंने धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल के साथ भी कई फिल्मो में रोमांस किया है।
3 माधुरी दीक्षित “माधुरी दीक्षित ने फिल्म ‘दयावान ‘में विनोद खन्ना के साथ बोद सीन दिया था इसे बाद वो विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना के साथ फिल्म ‘मोहब्बत’ में नजर आ चुकी है।
4. डिम्पल कपाड़िया :अपने ज़मानेक की जानी मानी अभिनेत्री डिम्पल कपाड़िया भी बाप-बेटे धर्मेंद्र और सनी देओल के अलावा विनोद और अक्षय खन्ना की भी हीरोइन बन चुकी हैं उन्होंने धर्मेंद्र के साथ ‘बंटवारा’ और ‘शहजादे’ जैसी फिल्मों में काम किया तो सनी देओल के साथ ‘नरसिम्हा’, ‘मंजिल मंजिल’,’अर्जुन’, ‘गुनाह’, जैसी फिल्मों में काम किया है वही विनोद खन्ना के साथ उन्होंने ‘खून का कर्ज’ और ‘इंसाफ’ जैसी फिल्मों में काम किया इसके बाद वो अक्षय खन्ना के साथ रोमांस की नजर आयी।