Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जानलेवा बना चायनीज मांझा, पापा के साथ जा रही बच्ची का कटा...

जानलेवा बना चायनीज मांझा, पापा के साथ जा रही बच्ची का कटा गला, मौके पर ही मौत

35
0

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में चाइनीज मांझे ने रविवार को एक मासूम की जान ले ली। दरअसल, मोटरसाइकल पर अपने पिता के साथ जा रही बच्ची की गर्दन मांझा फंसने से कट गई। पिता फौरन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी।

घटना खजूरी खास इलाके की है। चार साल की बच्ची की पहचान इशिका के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बच्ची को तुरंत जग प्रवेश चंद्र अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि बच्ची अपने पिता के साथ आगे मोटरसाइकल पर बैठी थी।

आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के आसपास ऐसे कई मामले सामने आए थे, जिसमें लोग चाइनीज मांझे से घायल हो गए थे। कुछ ही दिनों में सैकड़ों की संख्या में पक्षी भी जख्मी हो गए थे। 15 अगस्त को बाइक से जा रहे इंजीनियर मानव शर्मा भी चाइनीज मांझे की चपेट में आए गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया था। हालांकि चाइनीज मांझे बंद नहीं हो रहे हैं। खजूरी खास के इस मामले के बारे में पुलिस ने बताया कि यह परिवार जमुना बाजार स्थित हनुमान मंदिर में दर्शन के लिए जा रहा था।

आईपीसी के सेक्शन 304 के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू की गई है। हैरान करने वाली बात यह है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने शहर में चाइनीज मांझे पर रोक लगाई है फिर भी 15 अगस्त के आसपास इसकी बिक्री धड़ल्ले से हुई।