Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें कॉल गर्ल्स के नाम पर ऑनलाइन पैसे ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़,...

कॉल गर्ल्स के नाम पर ऑनलाइन पैसे ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार…

44
0

 गुजरात में गांधीनगर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सुघड़ गांव के निकट एक फर्जी कॉल सेंटर से तीन लोगों को गिरफ्तार कर एक ऐसे रैकेट का भंडाफोड़ किया है जो वेबसाइट और सोशल मीडिया के जरिये कॉल गर्ल्स मुहैया कराने के नाम पर लोगों से पैसे ठगने का काम करता था।

पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर यह कार्रवाई की गयी। इस मामले में दिल्ली के दो युवकों की भी तलाश की जा रही है।

यह रैकेट लोगों विशेष रूप से युवकों को अपने दो फर्जी वेबसाइट पर मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद उन्हें व्हाट्सएैप पर लड़कियों की तस्वीरे भेजता था। वह इन्हें कॉल गर्ल्स बताते हुए इनकी सेवा से पहले एडवांस के तौर पर खाते में ऑनलाइन पैसे ले कर लोगों को ठगा करता था।