Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें ब्रेकिंग : उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 दिन में दूसरा हादसा

ब्रेकिंग : उत्तराखंड में हेलीकॉप्टर क्रैश, 3 दिन में दूसरा हादसा

36
0

उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल उत्तराखंड के टिकोची में एक हेलीकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह दुर्घटना बाढ़ प्रभावित इलाके अराकोट क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, उत्तरकाशी जिले में खराब मौसम में ये हेलीकॉप्टर क्रैश हुआ है। स्थानीय मजिस्ट्रेट के मुताबिक, ये हादसा बादल के फटने के कारण हुआ है।

बता दें कि उत्‍तराखंड में बारिश से लोग परेशान है। वहां के कुछ जिला भी बाढ़ से प्रभावित है। हेलीकॉप्‍टर उत्‍तरकाशी जिले के मोरी ब्‍लॉक से मोल्‍दी की ओर जा रहा था, जब यह हादसे का शिकार हो गया। गौरतलब हो कि तीन दिनों के भीतर उत्‍तराखंड में ये दूसरा हेलीकॉप्टर हादसा है। दो दिन पहले ही बुधवार को उत्तराखंड के बाढ़ प्रभावित इलाकों में राहत सामग्री ले जा रहा एक हेलीकॉप्‍टर हादसे का शिकार हो गया है।