Home मनोरंजन बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के पति कौन हैं

बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा के पति कौन हैं

64
0

दोस्तों जैसे की हम सब जानते है की विनोद मेहरा, मुकेश अग्रवाल इनसे तो रेखा ने शादियां की थी पर अब तो दोनों की मृत्यु हो चुकी है परंतु फिर भी अभी भी रेखा फुल मेकअप में मोटी सी बिंदी लगाकर सिंदूर लगाकर रहती हैं, ऐसा क्यों है, आज हम आपको इसी के बारे में बताने वाले है.

वैसे आपको बतादें की इन दोनों के अलावा और भी इस लाइन में थे जैसे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार… आदि वैसे मैंने कहीं सुना है कि एक बार रेखा को एयरपोर्ट पर अपना फॉर्म फिल करना था जिसमें चार ऑप्शन थे -मैरिड, अनमैरिड, डाइवोर्सड एंड विडो तो इन सभी में रेखा ने चारों ऑप्शंस को टिक कर दिया.

वैसे आपको बतादें की साल 1990 में दिल्ली के कारोबारी मुकेश अग्रवाल से रेखा ने शादी कर ली थी, पर बाद में किसी कारण वश उनकी मौत हो गयी तब उसके बाद से रेखा अकेली ही रहती है.

एक और अफवाह के बारे में आपको बताये तो उन्होंने साल 1973 में अभिनेता विनोद मेहरा से शादी की लेकिन 2004 में सिमी ग्रेवाल के टीवी इंटरव्यू में मुकेश के साथ उनकी शादी का खंडन किया और उन्हें अपना वेलविशर बताया, वे अभी मुंबई के बांद्रा इलाके में रहती हैं.

तो आज तक किसी को भी इस बात का पता नहीं चल पाया है की रेखा शादीशुदा है की नहीं.