Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : बहू-बेटा से मिलने यूएसए गए, इधर चोरों ने घर से...

छत्तीसगढ़ : बहू-बेटा से मिलने यूएसए गए, इधर चोरों ने घर से पार कर दिए जेवर

40
0

राजधानी में सक्रिय चोर लगातार सूने घरों को निशाना बना रहे हैं। चोर फिर तीन सूने घरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर लाखों के जेवर, नकदी, मोबाइल और सीसीटीवी कैमरे आदि उड़ा ले गए। आमानाका थाना क्षेत्र के अरिहंत नगर में घर में ताला लगाकर बेटे से मिलने विदेश जाना प्रणव तिवारी को भारी पड़ गया। घर सूना पाकर चोरों ने धावा बोलकर आलमारी से नकदी समेत जेवर पार कर दिए। फिलहाल चोरी कितने की है, यह पता नहीं चल पाया है। प्रणव तिवारी के विदेश से लौटने के बाद ही कितने की चोरी हुई है, यह पता चल सकेगा।

पुलिस के मुताबिक रामसागरपारा में किराए के मकान में रहकर दयानिधि बारीक (23) मकान नंबर 87, अरिहंत नगर निवासी प्रणव तिवारी के आमंत्रण ब्यूटी क्लीनिक सत्ती बाजार, सदर बाजार में एकाउंटेंट का काम करता है। प्रणव तिवारी व उनकी पत्नी विभा तिवारी डेढ़ महीने पहले मकान में ताला बंदकर अपने बेटे व बहू के पास यूएसए कैलिफोर्निया चले गए। मकान में काम करने वाली फुलेश्वरी बाई रोज साफ-सफाई करने आती थी। रविवार को कॉलोनी के चौकीदार आनंद ध्रुव ने मकान में ताला लगा देखा था। दूसरे दिन सोमवार सुबह आठ बजे बजे फुलेश्वरी बाई काम करने गई तो मकान के मुख्य द्वार का कुंदा टूटा देखकर चौकीदार आनंद को इसकी जानकारी दी। आनंद ने मौके पर जाकर देखा। उसने घटना की जानकारी दयानिधि और चालक विजय कुमार समेत आसपास के लोगों को दी। इसके बाद सभी घर के भीतर गए तो बेडरूम के दरवाजे का कुंदा व आलमारी का लॉकर टूटा पाया। सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। आलमारी से जेवर व नकदी चोरी गए हैं, लेकिन कितने की चोरी हुई है, यह प्रणव तिवारी के विदेश से लौटने के बाद ही पता चल पाएगा। दयानिधि ने चोरी की रिपोर्ट लिखाते हुए पुलिस को बताया कि चोर बाउंड्रीवॉल फांदकर मुख्य द्वार तथा बेडरूम का कुंदा तोड़कर भीतर घुसे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

इसी तरह अवंति विहार में किराए के मकान में रहने वाले सिविल इंजीनियर पियूष कश्यप और उसके दोस्त कोरबा के दीपक सिंधू और बिलासपुर के धनंजय गुप्ता का मोबाइल अज्ञात चोर ने घर में घुसकर पार कर दिया। पुलिस के मुताबिक चोरी की यह घटना सोमवार सुबह से देर रात के बीच की है। घर से धनजंय गुप्ता सुबह अपने आफिस चला गया। उसने दरवाजे को टिका दिया था, जबकि घर पर पियूष और दीपक सोए हुए थे। दरवाजा खुला पाकर चोर भीतर घुसा और बिस्तर पर रखे तीनों को मोबाइल चुराकर आराम से निकल गया। इस दौरान किसी को भनक तक नहीं लगी। शिकायत पर पुलिस ने चोरी का केस दर्ज कर लिया है। चोरी की तीसरी घटना गणेश विहार कालोनी चंगोराभाठा निवासी सिविल ठेकेदार रजनीकांत रहंगडाले सोमवार रात 9.30 बजे अपने पुराने घर में सपरिवार जाकर सो गए थे। तड़के 4 बजे घर गए तो छत के दरवाजा का कूंदा टुटा हुआ था। जांच करने पर एक सीसीटीवी कैमरा, दो सौ मीटर पंप केबल, 4 एमएम का 300 मीटर वायर, कैमरा वायर, नेट केबल और ग्राइंडर मशीन समेत अन्य सामान उड़ा ले गए।