Home मनोरंजन हिना खान की 10 बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेसज,देखिए पिक्स

हिना खान की 10 बेस्ट ट्रेडिशनल ड्रेसज,देखिए पिक्स

36
0

हाल ही में हुए इंडिया परेड में शामिल हुई हिना खान सारी लाइमलाइट अपनी तरफ ले आई है। उनकी गर्लिश लुक तो सबको दीवाना कर ही चुकी है पर उनकी ट्रेडिशनल ड्रेसज की बात ही अलग है। उनके भारतीय अवतार को कोई और टक्कर नहीं दे सकता है। उनकी बेहतरीन साड़ी का कलेक्शन और लॉन्ग स्कर्ट्स की लम्बी लिस्ट सबकी मनपसंद है। बिगबॉस में भी उनके इस स्टाइलिश अंदाज की वजह से वह काफी चर्चा में रही थी।चलिए आपको उनकी कुछ बेहतरीन ट्रेडिशनल ड्रेसज की तस्वीरें दिखाते है।

यह तस्वीर उनके किसी फैशन शो की है जिसमें उन्होंने पीच ट्रेडिशनल गाउन पहना था। इसपर उनका जुड़ा बेहद खूबसूरत लग रहा था।

बता दें कि उन्हें साड़ी पहनना बहुत पसंद है और उनके पास साड़ी की बहुत अच्छी कलेक्शन है। वो हर फंक्शन पर ट्राई करती है कि किसी अलग तरह की साड़ी पहने।

लॉन्ग स्कर्ट्स में कोई भी टिप आपको हिना से ही लेनी चाहिए। उनके पास हर ट्रेंड के लिए एक नया अवतार है।

प्लाजो और सुइट्स में भी हिना कमाल कर देती है। उनका यह मस्टर्ड प्लाजो और पेस्टल ग्रीन प्लाजो सूट उनपर बहुत फब रहा था।

उनका यह पर्पल सूट और हेयरस्टाइल उनके लुक को पूरा कर रहा था। उनके एयरिंग्स उनपर बहुत सूट कर रहे थे।

आप सबकी कमोलिका इस अवतार बहुत सेक्सी और आकर्षक लग रही थी।