Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ : 5 साल के बच्चे का किडनैप, स्कूल वैन से उठाकर...

छत्तीसगढ़ : 5 साल के बच्चे का किडनैप, स्कूल वैन से उठाकर ले गए बाइक सवार बदमाश

59
0

दुर्ग जिले से एक बच्चे का अपहरण  कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि बदमाशों ने स्कूल वैन(School Van) से ही बच्चे का किडनैप कर लिया. जानकारी के मुताबिक मंगलवार(Tuesday) सुबह रोज की तरह बच्चा स्कूल(School) के लिए निकला. रास्ते में ही दो बाइक सवार लोगों ने स्कूल वैन को रुकवाया और बच्चे को अपने साथ ले गए. बताया जा रहा है कि बदमाश बच्चों को लेकर दुर्ग(Durg) के महाराजा चौक की तरफ ही भागे है. घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप(Stir) मच गया है. पुलिस के आला अधिकारी (Police officials) भी मौके पर पहुंच गए है और आस-पास के लोगों से पूछताछ(Inquiry) की जा रही है.

मिली जानकारी के मुताबिक धनोरा (Dhanora) में रहने वाले मौलिक साहू नामक के बच्चे का अपहरण कर लिया गया है. कहा जा रहा है कि 5 साल का मौलिक बोरसी कॉलोनी (Borsi Colony) के द रियल किड्स स्कूल में पढ़ता है. मंगलवार सुबह मौलिक धनोसा से अपने स्कूल के लिए वैन से निकला. लेकिन बीच रास्ते में बाइक सवार लोगों ने गाड़ी का रास्ता रोका और जबरदस्ती बच्चे को अपने साथ ले गए. ड्राइवर ने बच्चे के पिता चंद्रशेखर साहू को घटना की जानकारी दी. घबराए पिता (Father) ने फौरन पुलिस (Polcie) को इत्तला दी. पुलिस भी फौरन मौके पर पहुंची गई और आस-पास के लोगों से पूछताछ करने लगी. वहीं आधा अधिकारी सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) भी खंगाल रहे है ताकि किडनैपर्स(Kidnappers) की कुछ जानकारी मिल सके. फिलहाल पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई है. शहर के कई इलाकों में नाकाबंदी (Blockade)भी कर दी गई है.