Home जानिए घर की दीवार पर महिला ने बनवा ली इमोजी, पड़ोसन बोली- मुझे...

घर की दीवार पर महिला ने बनवा ली इमोजी, पड़ोसन बोली- मुझे चिढ़ाने के लिए उसने इसे बनवाया है

95
0

आप सभी ने पड़ोसियों के बीच तकरार के कई मामलों के बारे में सुना होगा। आपको बता दें कि अमेरिका के कैलिफोर्निया में से एक ऐसा अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक महिला ने अपने पड़ोसियों को खुश करने के लिए घर की दीवारों पर अलग-अलग तरह के इमोजी की पेंटिंग करवाई है। जी हां लेकिन अब इसी के कारण उसकी पड़ोसन के साथ झगड़ा हो गया है।

यह कारनामा कैथरीन की नामक महिला ने करवाया था। इस महिला का कहना है कि उसने अपने घर को रंग बिरंगा बनवाया है। ताकि आजकल के तनाव भरे माहौल से उसके पड़ोसी खुश रहें। इतना ही नहीं इस महिला का यह भी कहना है कि उसके पड़ोसी हमेशा थके हुए और दुखी से दिखाई देते है और दूसरों के घरों में ताजा करते रहते है। इसलिए उसने अपने घर में ऐसी इमोजी बनवाई है। ताकि उसके पड़ोसी उसको देख कर खुश होते रहे।

लेकिन वही उसके पड़ोसी का कहना है कि कुछ समय पहले उसका कैथरीन के साथ किसी बात पर झगड़ा हो गया था और उसकी पड़ोसन ने उसको चिढ़ाने के लिए जानबूझकर अपनी दीवारों पर इस तरह की इमोजी बनवाई है। इतना ही नहीं उस पड़ोसन का यह भी कहना है कि एक इमोजी मुंह पर लगाम लगाने जैसा इशारा कर रहे है तो वहीं दूसरा उसका मजाक बनाने जैसा इशारा कर रहा है।

हालांकि उस पड़ोसन का कहना है कि उसने जब से कैथरीन के घर की दीवारों पर बनी इमोजी को देखा है। तब से उसने अपने घर के पर्दे नहीं हटाए हैं क्योंकि यह सब देखना उसको अच्छा नही लग रहा हैं।