Home छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ अनियंत्रित ट्रक जा घुसा चार दुकानों में, चपेट में आने से...

छत्तीसगढ़ अनियंत्रित ट्रक जा घुसा चार दुकानों में, चपेट में आने से दो मवेशियों की मौत

24
0

 लवन के मुख्यमार्ग पर सोमवार तड़के एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रक चार दुकानों में जा घुसा। घटना के तुरंत बाद चालक फरार हो गया। गनिमत रही कि हादसा तड़के 3 या 4 बजे के करीब का जिसकी वजह से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि ट्रक के चपेट में आने से दो बैलों की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के करीब तड़के 3 या 4 बजे करीब तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर एक एक कर चार दुकानों में जा घुसा। जिसकी वजह से लक्ष्मी हार्डवेयर, मोबाइल दुकान, किराना स्टोर और जरनल स्टोर की दुकानें बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिसकी वजह से दुकानों को लाखों का नुकसान भी हो गया।

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच में जुट गई है। राहत वाली बात यह रही कि दुकान में कोई सो नहीं रहा था।