Home समाचार बीकानेर-बिलासपुर रहेगी रद….

बीकानेर-बिलासपुर रहेगी रद….

18
0

जयपुर में होगा काम, बिलासपुर-बीकानेर और बीकानेर-पुरी बीच में रहेगी रद उतर पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन का आधुनिकीकरण एवं नॉन इंटरलॉकिंग का काम किया जाएगा। इस कारण 15 से 25 अगस्त तक उतर पश्चिम रेलवे की कुछ एक्सप्रेस गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा। इसी तरह दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेलवे स्टेशन से चलने वाली गाड़ी क्रमांक 18245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस कोटा-बीकानेर-कोटा के बीच 22 अगस्त को रद रहेगी। ठीक इसी तरह बीकानेर से चलने वाली ट्रेन क्रमांक18246 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस कोटा- बीकानेर-कोटा के बीच 25 अगस्त को रद रहेगी।