Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें विधानसभा के अगले सत्र में हमारे पास होंगे बीजेपी के 7-8 विधायक,...

विधानसभा के अगले सत्र में हमारे पास होंगे बीजेपी के 7-8 विधायक, मंत्री ‘इमरती देवी’ का बड़ा बयान…

89
0

बीते दिनों विधानसभा सत्रके दौरान बीजेपी के दो विधायकों का कांग्रेससरकार के समर्थन में आने के बाद से ही लगातार बयानबाजी का दौर जारी है। जहां कांग्रेस नेता लगातार विधायकों के संपर्क में होने की बात कर रहे हैं तो बीजेपी नेता सरकार गिराने केदावा कर रहे हैं। कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने बड़ा बयान दिया है, उन्होंने कहा है कि स्वेच्छा से बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस के पास आए थे। वहीं विधानसभा के अगले सत्र में बीजेपी के 7-8 विधायक हमारे पास होंगे।

दरअसल, कैबिनेट मंत्री इमारती देवी ने पूर्व सीएम उमा भारतीके बयान पर पलटवार करते हुए कहा,उमा भारती के कहने से कांग्रेस की सरकार में कोई फर्क नहीं पड़ता है। उन्होंने ने कहा स्वेच्छा से बीजेपी के दो विधायक कांग्रेस में आए थे।अगले विधानसभा सत्र में बीजेपी के 7 से 8 विधायक हमारे पास होंगे। इमारती के अनुसार बीजेपी के नेताओं कोसिर्फ मुंह चलाना आता है। हमारेसीएम चतुर हैं, वो अपनेविधायकों को कहीं जाने नहीं देंगे। इमरती देवी ने उमा भारती पर तंज मारते हुए कहा उमा चारों तरफ भागती है, लेकिन बीजेपी के नेता हीउन्हेंमप्र में कोई जगह नहीं देने वालेहैं।

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने ग्वालियर में कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार धोखे से बन गई है, और अब प्रदेश की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। उमा भारती ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने आप गिरेगी। इस सरकार के गिरने का पाप नहीं लेंगे। उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस की सरकार को कांग्रेस के लोग ही मारने में लगे हुए हैं। उमा भारती ने कहा कि वे अटल जी से सीखी हैं हम सत्ता के लालची नहीं हैं।