Home मनोरंजन जानिए इस 32 साल की हीरोइन ने की मुख्यमंत्री के बेटे से...

जानिए इस 32 साल की हीरोइन ने की मुख्यमंत्री के बेटे से शादी, अब शर्माते हुए पहुँची खरीदारी करने…

143
0

बॉलीवुड में बहुत ही क्यूट और खूबसूरत अभिनेत्री के रूप में अपनी पहचान बनाने वाली जेनेलिया डिसूजा अब 32 साल की हो गई है। और पिछले कुछ सालों से वो लाइमलाइट से कही गायब सी हो गयी। उन्होंने आज से 7 साल पहले पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के बेटे और अभिनेता रितेश देशमुख के साथ कर ली। जिसके बाद से वो फिल्मों से भी धीरे-धीरे दूर होती चली गयी। हाल ही जेनेलिया खरीदारी करने के लिए पहुँची जहां कैमरे को सामने देख शर्माने लगी।
खरीदारी करने पहुँची तो शर्माने लगी

जेनेलिया अब 32 साल की हो गयी है और आज भी वो बहुत हॉट दिखती है। जेनेलिया ने जब से फिल्मों से दूरी बनाई है तब से लोग उन्हें भूल से गये है। और तो अब वो लाइमलाइट में भी नजर नही आती है। हाल ही में वो जब बांद्रा स्थित एक शॉपिंग मॉल में खरीदारी करने पहुँची तो कैमरे को देख पहले शर्माने लगी और फिर मुस्कुराते हुए अंदर चली गयी।

जेनेलिया अब बहुत कम ही कैमरे के सामने स्पॉट होती है। और जब वो अपनी कार से बाहर निकली तो बाहर मिडिया खड़े कैमरामैन उनसे पोज देने के लिए कहां लेकिन जेनेलिया शर्माते हुए वहां से अंदर चली गयी। उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही है।

जेनेलिया ने की मुख्यमंत्री के बेटे से शादी

जेनेलिया जब सिर्फ 25 साल की थी तब उन्होंने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलासराव के बेटे अभिनेता रितेश से शादी कर ली थी। वो रितेश से बहुत प्यार करती थी इसलिए उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर की बिना चिंता किये काफी कम उम्र में रितेश को अपना जीवनसाथी बना लिया। आज उनके दो बच्चे भी और उनके साथ अपने पारिवारिक जीवन में बहुत खुश है।