Home क्षेत्रीय खबरें / अन्य खबरें जानिए नग्न होकर नदी में कूदने वाली विदेशी लड़की ने होश में...

जानिए नग्न होकर नदी में कूदने वाली विदेशी लड़की ने होश में आने पर बताई यह कदम उठाने की दर्दभरी कहानी..

139
0

राजस्थान की राजधानी के शिप्रापथ पुलिस थाना इलाके के मानसरोवर में द्रव्यवती नदी में निर्वस्त्र होकर छलांग लगाने वाली विदेशी युवती ने यह कदम उठाने की वजह बताई है। पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि उसे अपनी मां के ज्यादा बीमार होने की जानकारी मिली थी।

मां के बीमार होने से वह डिप्रेशन में आ गई जिसे कम करने के लिए उसने ज्यादा गोलियां खा ली थीं। इससे उसे होश नहीं रहा और तबीयत बिगड़ने लगी तो उसने कपड़े उतार कर नदी में छलांग लगा दी। उपचार के बाद परिजन युवती को अपने साथ ले गए। वह मूलरूप से ओमान की राजधानी मस्कट की रहने वाली है। जयपुर में किराए का मकान लेकर यहां पढ़ाई कर रही है। शिप्रापथ थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने बताया कि युवती को उपचार के बाद जयपुरिया अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। युवती को परिजन अपने साथ ले गए।

पूछताछ में सामने आया कि उसे मां के ज्यादा बीमार होने की सूचना मिली थी। इससे वह डिप्रेशन में आकर गोलियां खा ली थी। गौरतलब है कि शनिवार शाम को कतर निवासी ओशीन मिशेल भाकरे ने रिद्धि-सिद्धि के पास द्रव्यवती नदी में निवस्त्र होकर छलांग लगा दी थी। सूचना पर शिप्रापथ थानाधिकारी सुरेन्द्र यादव ने उसे अपनी जान पर खेलकर बचाया था।