मनोरंजन

बाथटब में इंजॉय कर रही थीं राखी और फोटो खींच रहे थे पति

राखी सावंत की बाथरूम की तस्वीरें काफी वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें किसी ने लीक नहीं की बल्कि राखी ने खुद शेयर की हैं.कंट्रोवर्सी क्वीन राखी सावंत आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा कर देती हैं कि सुर्खियों में छाई रहती हैं. फिलहाल उनकी बाथरूम की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर हलचल मचा रही हैं. राखी ने इन तस्वीरों के साथ जो कैप्शन लिखा उससे साफ हो रहा है कि वह किसके साथ थीं.

राखी ने कैप्शन में लिखा Having fun with my love, getting crazy इससे ऐसा लग रहा है कि राखी अपने पति रितेश की बात कर रही हैं. तो इसका मतलब ये कि रितेश भारत आए हुए हैं. क्योंकि कुछ दिन पहले ही राखी ने कहा था कि रितेश शादी के बाद विदेश चले गए.

अब रितेश लौटे हैं तो राखी काफी खुश नजर आ रही हैं. वह बाथटब में फोम के साथ अलग-अलग स्टाइल में पोज करती नजर आईं. सोशल मीडिया यूजर्स भी राखी की काफी तारीफ कर रहे हैं. तारीफ करने वालों में कुछ लोग ऐसे हैं जिन्हें अब भी राखी की शादी पर विश्वास नहीं हुआ है. आबिद नाम के यूजर ने लिखा, इसकी कोई शादी नहीं हुई. ये सबको बेवकूफ बना रही है. पंछी नाम की एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, कहां है तेरा लव? फोटो में तो दिखाई नहीं दे रहा. बाथटब लव है क्या?

बता दें कि राखी ने हाल ही में किसी NRI से शादी की. ये शादी काफी गुपचुप तरीके से हुई है. अभी तक किसी ने राखी के पति का चेहरा नहीं देखा है. 

Related Posts

बेटी श्वेता ने शेयर की पापा संग फोटो, कैप्शन देखकर भावुक हो जाएंगे आप…

आज सदी के महानायक अमिताभ बच्चन का 77वां जन्मदिन है, इस मौके पर उन्हें देश-विदेश से बधाईयां मिल रही हैं,उनकी लाडली श्वेता ने भी अपने पापा के बर्थडे पर एक पुरानी फोटो शेयर की है, जिसका कैप्शन बेहद ही इमोशनल है, जिसे पढ़ने के बाद आप बखूबी अंदाजा…