Home जानिए इन पौधों को भूलकर भी न लगाएं घर में, बढ़ता है कर्ज..

इन पौधों को भूलकर भी न लगाएं घर में, बढ़ता है कर्ज..

71
0

हम अपने घर को सजाने के लिए कई तरह के पेड़-पौधों को लगाते हैं। जिससे हमारा घर खूबसूरत दिखें, लेकिन कई बार जाने- अनजाने हम कुछ गलत पौधे भी अपने घर के अंदर लगा देते हैं। जिसका नकारात्मक प्रभाव सीधे घर और परिवार वालों के ऊपर पड़ता है। आइए जानते हैं उन पौधों के बारे में…

कैसे मिलेगी कर्ज से मुक्ति? जानिए प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्यों से। अभी आर्डर करें। (विज्ञापन)

नागफनी का पौधा किसी भी घर या कार्यालय में नहीं लगाना चाहिए इसका प्रभाव बहुत गलत पड़ता है। इसके छोटे-छोटे कांटे आपके कर्ज को धीरे-धीरे बढ़ाने लगते हैं।

हमारे शास्त्रों में बताया गया है कि ऐसे पौधों को अपने घर में नहीं लगाना चाहिए जिसमें कांटे और दूध निकलते हो। इसका असर आपके परिवार पर गलत पड़ता है।

इसके साथ ही माना जाता है कि बोनसाई को घर में रखने से सदस्यों की प्रगति में रूकावट आती है। रास्ते बंद हो जाते हैं। यह देखने में तो सुंदर लगते हैं लेकिन आपकी समृद्धि में बाधा डालते हैं।